Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2018

बजट वाले दिन चूर चूर हुआ बीजेपी का घमंड....क्या कांग्रेस की शुरुआत या बीजेपी को सबक है बंगाल और राजस्थान का परिणाम?

2013 में मिली बम्पर जीत के बाद शायद अब बीजेपी की चमक राजस्थान में खोने लगी है तब ही 200 में से 163 विधानसभा एवं 25 में से 25 लोकसभा सीट जीत कर इतिहास रचने वाली बीजेपी अगले चुनाव के ठीक पहले उपचुनाव में तीनो सीट बुरी ( 2 लोकसभा एवं 1 विधानसभा ) तरह से हार कर शायद आत्मचिंतन की और अग्रसर होगी ... अलवर सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार करण सिंह यादव ने भाजपा के जसवंत सिंह यादव को 1,56,319 वोट से हरा दिया है। अजमेर में भी कांग्रेस के रघु शर्मा ने जीत दर्ज की है।इसके अलावा मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्‍मीदवार विवेक धाकड़ ने भाजपा के शक्ति सिंह को 12,976 मतों से हरा दिया । यही नहीं पश्चिम बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस ने नोआपारा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर बीजेपी के मंसूबो पर पानी फेर सिद्ध किया किआ की बीजेपी की दाल बंगाल मे अभी गलने वाली नहीं , तृणमूल के सुनील सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के संदीप बनर्जी को 63,000 से ज्यादा मतों से मात दी। इसलिए हुए उपचुनाव   राजस्थान में अजमेर लोकसभा सीट सांवरलाल जाट के निधन के बाद खाली हुई थी। वहीं अलवर लोकसभा सीट महंत चांदनाथ के निधन के