Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

राजस्थान का पहला तकनिकी विश्वविद्यालय RTU कोटा तरस रहा स्टाफ के लिए, है मात्र 41.40% कर्मचारी के भरोसे

 रिक्त पड़े है 64% से ज्यादा शैक्षणिक एवं 54% से ज्यादा अशैक्षणिक पद वर्ष 2006 में कोटा में राजस्थान के पहले तकनिकी विश्वविद्यालय RTU कोटा को खोला गया था ताकि राजस्थान में तकनिकी शिक्षा को नए आयाम मिल सके लेकिन इसे स्थापित किये 15 साल भी नहीं हुए की इसमें कर्मचारियों का टोटा हो गया. विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक दोनों कर्मचारियों की रिक्तिया चल रही है. आर टी यू में लगभग 60 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत है तथा 90 से ज्यादा कॉलेज एफिलिएटेड है. आर टी यू कोटा में  शैक्षणिक पद में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के 261 सेंक्शन पदों में से मात्र 93 पद भरे है जबकि 168 पद खाली पड़े है.अशैक्षणिक कर्मचारियों में 382 सेंक्शन पदों में से 173 पद भरे है जबकि 209 पद खाली पड़े है. प्रोफेसर के 37 पदों में से 26 पद खाली है जिसमे एरोनॉटिकल,पेट्रोलियम, आदि को मिलाकर कुल 20 संकायों में से 13 में एक भी प्रोफेसर नहीं है. एसोसिएट प्रोफेसर के 68 पदों में से 51 पद रिक्त है जिसमे 10 संकायों में एक भी एसोसिएट प्रोफेसर नहीं है. असिस्टेंट प्रोफेसर के 156 पदों में से 91 पद रिक्त है. पेट

सात महीनो में मात्र 7.5% लोगो का ही हुआ कोरोना वेक्सिनेशन पूरा,10 करोड़ 41 लाख 91 हजार 118 लोगो को ही लगी सेकंड डोज़

18 से 44 वर्ष आयु ग्रुप वाले वैक्सीन की फर्स्ट डोज़ में सबसे आगे तो सेकंड डोज़ में सबसे पीछे. कोरोना वायरस से बचाव का एक मात्र उपाय इसकी वैक्सीन ही है. इसकी दोनों डोज़ लेने के बाद ही कोरोना से लड़ा जा सकता है.लेकिन 138 करोड़ की जनसँख्या वाले भारत में अभी तक आधी आबादी को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज़ भी नसीब नहीं हुई जबकि देश में कोरोना वेक्सिनेशन की शुरुआत 16 जनवरी को से हुई थी. देश के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को और रफ़्तार पकड़ना अभी बाकि है.सात महीने बीतने के बाद भी केवल 34.20% लोगो को ही वैक्सीन की डोज़ लग पायी है.  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 31 जुलाई तक देश में हुए टीकेकरण की स्थिति स्पष्ट की. विभाग ने विभिन्न श्रेणियों में लगे टीके का आंकड़ा उपलब्ध करवाया साथ ही प्रत्येक राज्य को जनवरी से जुलाई 23 तक कितनी-कितनी वैक्सीन दी उसका डाटा भी मुहैया करवाया.  दिए गए जवाब में बताया की 31 जुलाई 2021 तक देश में कुल 10 करोड़ 41 लाख 91 हजार 118 लोगो का ही वेक्सिनेशन अब तक पूरा हो पाया है यानि की जिनको कोरोना की फर्स्ट & सेकंड, दोनों डोज़ लगायी गयी है जबकि 36 करोड़ 78 लाख 43 हजार   730 लोगो को फ