कैंटीन का मामला पहुंच सकता है कोर्ट, सुनिए कैंटीन संचालक एवं कथित विद्यार्थी के मध्य सेटलमेंट की बातचीत
आई आई टी मंडी के विद्यार्थी किस तरह से शिक्षा ग्रहण करके देश का नाम रोशन करेंगे उसके लिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए सिर्फ यह ऑडियो रिकॉर्डिंग पेश कर रहा हु , आप खुद सुनिए और विचार कीजिये की क्या पनप रहा है आई आई टी मंडी में. आपने मेरा पिछला ब्लॉग जो आई आई टी मंडी के बारे में था तो पढ़ा ही होगा जिसका शीर्षक " जब पेड़ ख़राब हो तो फल कैसे मीठा होये, अब IIT Mandi के छात्र ..... " था। उस में आपको पूरा ज्ञान मिल जायेगा इस ब्लॉग के बारे में--- किस तरह से भ्रष्टाचार की फसल तैयार हो रही है भ्रष्टाचार के दिग्गजों के द्वारा, और क्या भविष्य होगा इन विद्यार्थियों का। यह वार्तालाप कई सवाल खड़े करता है जो कथित विद्यार्थी इस अजय ठाकुर से बात कर रहा है उसका नाम शुभम शाह बताया जा रहा है जो की हॉस्टल सेक्रेटरी भी है. यह विद्यार्थी अभियांत्रिकी के प्रोग्राम में अध्यन कर रहा है लेकिन शिक्षा "सेटलमेंट" करने की ले रहा है. हालाँकि सेटलमेंट करना कोई बुरी बात नहीं है जब सरकार इतनी फीस लेगी तो विद्यार्थी कही न कही से तो हाथ मारेंगे ही और वैसे भी आई आई टी मंडी के भ्र्ष्ट