Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2019

देश के सविंधान को चिढ़ाता आई आई टी मंडी,भर्तियों में खूब चल रहा अपनों पर आशीर्वाद का खेल..

कहने को तो भारतीय औद्योगिक संस्थान ( IIT ) देश एवं हिमाचल का गौरव है यहाँ आई- भारतीय को दर्शाता है लेकिन इसी संस्थान में सरकार & विपक्ष की निष्क्रियता से इस आई को भारतीय से बदलकर आई- "मेरा" औद्योगिक संस्थान कर लिया अथार्त व्यक्ति विशेष का औद्योगिक संस्थान । जब ही यहाँ पर व्यक्ति विशेष की दया से ही नियम कायदे बनाये जा रहे है। "अपने है मौज में बाकि है खोज में" यह तकियाकलाम बिलकुल फ़ीट बैठता है यहाँ,आइये कुछ  जानते है आई आई टी मंडी में शुरू से अपनों पर रहम बाकि पर सितम के कुछ नज़ारे और यह नज़ारे कुछ हिमाचल के गद्दारो को टुकड़ा डालकर किया जा रहा है और यह गद्दार हिमाचल के ही लोगो का नुकसान कर रहे है, जैसे झाँसी की रानी में हिमाचल की कंगना को धोखा दिया था झाँसी के ही उनके देवर ने- Ranga Billa   को चापलूसी में सबसे ऊपर के अवार्ड से नवाजा जाये ,  अद्याय प्रथम - Year 2010 , एक महिला कर्मचारी को कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जिसकी तन्खाव मात्र 8000/- रुपये मासिक थी लेकिन लगभग छ: महीनो बाद ही असीम कृपा से उनकी तन्खाव सीधे 16000/- रुपये मासिक बढ़कर 24000/- रुपये मासिक हो गयी उसके बा

भ्रष्टाचार के साथ-2, मजदूरों की दुर्दशा में भी आगे देश का माना हुआ संस्थान आई आई टी मंडी

लापरवाही का आलम यह है की कुछ दिन पहले ही एक 30 साल के मजदुर भूषण की मार्बल के निचे दबकर मौत हो गयी थी और आई आई टी प्रशासन के जेहन में आई आई टी को बनाने वाले हिमाचल के मजबूर, गरीब न सादगी से जीवन जीने वाले शांति प्रिय मजदूरों के लिए ख्याल नहीं आया और अभी बुधवार को एक महिला के पांव में चोट आ गयी और दस टांके आये, बात यही तक नहीं उसको अस्पताल ले जाने के लिए भी आधे घंटे तक एम्बुलेंस के लिए गुहार लगानी पड़ी । लाखो रुपये छापने वाले दूसरे प्रदेशो से आये अमीर पड़े लिखे नवाब यहाँ सुबह शाम की रोटी के लिए काम करने वाले मजदूरों के बारे में  इतने निष्ठुर हो सकते है  इसके बारे में सोच कर भी दर्द होता है। लाखो रुपये इधर उधर प्रोग्राम में खर्च करने वाले, हजारो के समोसे एवं चाय पिने वाले लोग आई आई टी मंडी जो की हिमाचल की धरती पर स्थित है वही के निवासि जो आई आई टी मंडी में मजदूरों की तरह कार्य कर रहे है उनके लिए चंद सुरक्षा उपकरण नहीं मुहैया करवा सकते?   आई आई टी कामगर संघ पिछले कई महीनो से गुहार लगा रहा है की नियमो कायदो की धज्जिया उड़ रही है, मजदूरों के लिए सुरक्षा उपकरण मुहैया करवा दो लेकिन उनकी बात शा

कौन रोकेगा आई आई टी भ्रष्टाचार के रथ को ?होने जा रहा है और हो रहा है "खास" लोगो का चयन ..

क्यों निकलते है ये भर्ती का झूठा विज्ञापन ? अरे मत निकालो कोई आपको पूछने वाला नहीं है ..सब मस्त है सत्ता के नशे में, लोग अपने घरो में और विपक्ष आरोप प्रत्यरोप में...कर लो अपने अपने लोगो की भर्ती  मन मर्जी से..कोई पूछने वाला नहीं ...ये इंटरव्यू, लिखित पेपर लेने का नाटक भी क्यों करते हो? आपके ही लोग है मिनिस्ट्री में की आंच नहीं आये आप पर..    साल हो गया लेकिन अब तक जाँच की एक किरण तक नहीं पहुंची ... इस से लाचार हालत देश के और क्या होंगे जनाब  की एक छोटी सी मंडी की पहाड़ियो से  मुद्दा मुख्यम्नत्री के बाद दिल्ली की लोकसभा तक पहुँच गया और तब भी नमक हरामो के ऊपर कशिश की एक लकीर तक नहीं पहुंची... क्या देश में कोई सरकार है? या सिर्फ अब पार्टिया ही रह गयी ? मोदी जी आपके कहने पर भी आई आई टी मंडी ने इंटरव्यू लेना नहीं छोड़ा ...और सबसबे बड़ा हास्यास्प्रद है की आपकी ही राज्य और केंद्र में सरकार है ...और अभी भी आप पद पर आसीन है ...अब बताओ जब आपके कार्यकाल में ही आप लागु नहीं करवा पा रहे है तो सत्ता परिवर्तन पर क्या इज्जत रहेगी ? हलाकि मन्त्रालय के चीफ सेक्रेटरी साहब को लगता है में बेवकूफ हु ज