आई आई टी मंडी के अधिकारियो की एक और खुरापात ,प्रोफ टिमोथी ऐ गोंसाल्वेस को नियम विपरीत दी प्रोफेसर एमेरिटस (आनरेरी)की उपाधि वो भी बैक डेट में
आई आई टी मंडी घोटालो,अनियिमितता, भाई भतीजावाद का सबसे बड़ा गढ़, ने अपने काले कारनामो में एक और अध्याय जोड़ लिया है वो भी अपनी ही मूर्खता के कारण। आई आई टी मंडी के अधिकारियो में कॉन्फिडेंस लेवल इतना ज्यादा है कि हम कुछ भी कर ले हमसे कोई सवाल जवाब करने वाला तो है नहीं इसीलिए भूतपूर्व निर्देशक महोदय जो इन सब घोटालो के सूत्रधार है को सभी घोटाले बाजो की ओर से इनाम स्वरुप उनके निर्देशक आई आई टी मंडी कार्यकाल पूरा होने के बाद एक सम्मानित उपाधि से नवाजा। इन मूर्खो की टोली ने इसमें भी घोटाला कर दिया ओर बहुत बड़ी गलती कर बैठे। दरअसल इसे गलती नहीं कह सकते इन लोगो का सरकार पर आँख मूंद कर विश्वास करना कह सकते है की हम कुछ भी करे कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हमारा,इसलिए ओवर कॉन्फिडेंस में आकर यह कदम उठाया । Sujeet Swami File Photo दरसल,प्रोफ टिमोथी ऐ गोंसाल्वेस ,आई आई टी मद्रास के नियमित कर्मचारी रहे जो आई आई टी मंडी संस्थान में वर्ष 2010 से 30 जून 2020 तक निर्देशक के पद पर डेपुटेशन के तहत कार्यरत रहे। तदोपरांत 27 जुलाई 2020 को आई आई टी मंडी संस्थान ने उनको एक ऑफिस आर्डर के माध्यम से प्रोफेसर एमेरिटस (आ