देशभक्ति का सर्टिफिकेट "वन्देमारतम"!!!!! आतंकवादी भी वन्देमातरम बोल दे तो क्या देशभक्त होंगे?? यह बड़ी विचित्र बात देश में चल रही है ...देशभक्त और देशद्रोही .... देशभक्त होना गर्व की बात है...और 100 में से 90 लोग देशभक्त है और इसमें कोई दोहराई नहीं और किसी को भी आजकल देशभक्त होने का सर्टिफिकेट मिलना बहुत आसान हो गया सिर्फ वन्देमातरम ...भारत माता की जय ..बोलना है जुबान से बस ...और आप हो गए 100 प्रतिशत देशभक्त .....इतना शानदार ऑफर किसी और देश मिलेगा?? सुखदेव ,राजगुरु, भगत सिंह ने तो जान दी देश के लिए तब जाकर देशभक्त कहलाये ,,,आज़ाद ने आज़ादी दिलाई तब जाकर देश भक्त कहलाये लेकिन यह तो कलयुग है ..मॉडर्न युग है ....अब इंसान चाँद तक पहुंच गया ....जिओ से नेट फ्री हो गया ...कालिंग फ्री हो गयी ...दिव्यांग इंसान चल सकता है ....हर तरह की चीजो मे काफी बदलाव आगया तो .... देशभक्ति और देशद्रोही का सर्टिफिकेट देने में भी बदलाव होना ही चाहिए .. जब देश इतनी तरक्की कर रहा है तो इस सर्टिफिकेट को पाने का तरीका भगत सिंह जैसे जान देकर तो अब नहीं हो सकता न... ...इसलिए इसको इंटरव्यू बेसिस पर कर दिय