Skip to main content

रो रहा है एक बच्चा दूजा मना रहा ख़ुशी दूसरे के मातम पर ...क्यों करते हो ये सब ,क्या मिलता है?

रो रहा है एक बच्चा दूजा मना रहा ख़ुशी दूसरे के मातम पर ...क्यों करते हो ये सब ,क्या मिलता है?
क्या मिला बेगुनाहो को मारकर, सिर्फ अपने आका की तारीफ या चंद पैसे की बढ़ोतरी अपने दहशतगर्दी के मेहताने में? या कुछ और दहशत गर्दी में अपना कद बड़ा गया हो ,जिनसे सिर्फ अपने जैसे हत्यारो में हुकूमत चला सको? क्या सोच कर अटैक किया निहत्थों पर, की इनको मारकर अपना सिक्का जमा लोगे या जन्नत की हूर मिलेगी जब तुम्हर हिसाब होगा? अरे कायरो बेगुनाहो को मारने से हूर नहीं जरनुह्मं में किसी कोने में कोड़े पड़ेंगे तब यद् करना अपने आका की तारीफों को जिनके लिए इन बच्चे बुड्ढे निहत्थों को मार रहे हो?
हो सकता है शायद कुछ जगहों पर ख़ुशी मनाई जा रही हो, यू ट्यूब  या टीवी चैनल पर यहाँ का मातम देखकर ख़ुशी में नाच रहे हो?लेकिन कभी सोचा है उस औरत की हालत जिसके घर का चिराग बुझ गया हो या उस पोते के सवाल का जवाब की पापा दादा कहानी क्यों नहीं सुना रहे?
शायद तुम अपने बच्चो के भी सगे नहीं तुम नहीं समझते दर्द किसी का जब ही तो चंद कागज के टुकड़ो के लिए खेल जाते हो मासूमो की दुनिया से ...अरे हिम्मत है तो दिन के उजालो में सामने से वॉर करो तब देखे तुम्हारे आका की एवं तुम्हारी मर्दानी, है हिम्मत ?या कायरो की तरह बिल में घुस कर आते रहोगे और बेगुनाहो का खून बहाकर वापस चूहे की तरह बिल में घुस जाओगे?
मोदी जी आप इसराइल से कुछ लाये या युही बाते बनाकर आ गए...अरे दिखाओ अब जो इजराइल करता है ....लो बदला या फिर पीडीपी के पल्लू से बंधे रहोगे और कड़ी से कड़ी निंदा करते रहोगे ...
बस करो ये कड़ी निंदा का खेल खेलना, मोतो के बराबर के जिम्मेदार हो आप ....पहले आप पहले आप फिर हम ,पहली गोली हमारे नहीं होगी हम तो हमेशा पीछे की रोटी ही खायेंगे ...ये विचारधार छोड़ो मोदी जी ....
आंखे खोलो और लो बदला ..और ऐसा बदला लो की इजराइल की नहीं हमारे आने वाले नौजवान भारत का उदाहरण दे ...
आत्मिक- श्रंद्धाजलि
सुजीत

Comments

Popular posts from this blog

देव भूमि हिमाचल को मिला "कृष्ण भक्त" सादगी और परोपकार के धनि निर्देशक आई आई टी मंडी के लिए,बहुतो के पेट में हो रहा दर्द

हिमाचल आई आई टी मंडी को लगभग 2 वर्षो बाद पुर्णकालिन निर्देशक मिल ही गया है. इससे पहले आई आई टी मंडी में निर्देशक श्री टिमोथी ऐ गोनसाल्वेस थे जिन्होंने 10 वर्षो से भी ऊपर आई आई टी मंडी में निर्देशक के पद पर कार्य किया था.  उनके कार्यकाल के समय कई कोर्ट केस भी हुए, घोटालो के आरोप लगे जो अभी तक उच्च न्यायलय में विचाराधीन है. अब आई आई टी मंडी जो की देव भूमि हिमाचल के सबसे बड़े जिले मंडी में स्थित है, को एक दशक बाद दूसरा, नया पूर्णकालिक निर्देशक मिला है जिनका नाम  श्री "लक्ष्मीधर बेहेरा"है.किन्तु यह दुखद है की उनके निर्देशक नियुक्त करने की घोषणा के बाद एवं पद ग्रहण करने से पूर्व ही उनको बेवजह की कंट्रोवर्सी में खींच लाया गया और एक एजेंडा के तहत नरेटिव सेट कर दिया गया .  यह इसलिए हुआ क्योकि वो तिलकधारी है, श्री कृष्ण के उपासक है,सेवा भावी है , छल कपट, आडम्बर से दूर है. सूट-बूट, कोट-पेंट के बजाय कई बार धोती एवं सादा सा कुर्ता पहन, गले में तुलसी माला धारण कर अपने कर्मो का निर्वहन करते है.      प्रोफ बेहेरा के बारे में थोड़ा सा जान ले... प्रोफ बेहेरा आई आई टी कानपूर के इलेक्ट्रिकल ब्रां

Amendment must be adopted in Indian Railway policy

           RAC amount should be 50-60% of confirmed ticket. 2.        Sleeping accommodation should be reviewed again. 3.        PRS Waiting ticket amount should be refunded automatically in given account number, there for      reservation form should be redesigned. 4.        All goods purchase from IRCTC either mobile catering or stationary  ,bill should be furnished so that  over charging can't take place. 5.         Food item served by IRCTC should carry item details with IRCTC logo or authenticity. 6.        confirmed ticket cancellation policy should be redesigned. 7.        Radical amount should be charged for achieving ticket ,should not be next multiple of five rupees, in online system . (751+40+45+54+153+226= 1251 but IRCTC charges 1255,  Train Number: 12431, Class : 3A, Date : 31-8-2017 ) 1 Base Fare Reservation Charge Superfast Charge Other Charges Tatkal Charge Total GST Catering charge # Dynamic fare

4 IITs, 6 IIITs, 5 NITs लम्बे समय से चल रहे बिना नियमित निर्देशक के, साथ ही 8 IITs में बोर्ड ऑफ़ गवर्नर का चैयरमेन भी नियुक्त नहीं

 18 महीनो से ज्यादा समय से खाली है आई आई टी मंडी एवं आई आई टी इंदौर में निर्देशक का पद तो दो ट्रीपल आई टी को है सालो से अपने नियमित निर्देशक का इंतजार. यूनियन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया था की पांच आई आई टी और एन आई टी संस्थानों में नियमित निर्देशक के पद खाली पड़े है साथ ही 29 बोर्ड ऑफ़ गवर्नर चैयरमेन के पद भी विभिन्न आई आई टी एवं एन आई टी में खाली पड़े है. इसी विषय में मेरी आर टी आई के संदर्भ में शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिए गए उत्तर से पता चला है दो आई आई टी में 18 महीनो से अधिक तो 1 आई आई टी में 12 महीने से अधिक समय से नियमित निर्देशक का पद खाली है जबकि 1 ट्रिपल आई टी में वर्ष 2013-14 तो दूसरी ट्रिपल आई टी में वर्ष 2015-16 से ही निर्देशक का पद खाली चल रहा है. राष्ट्रीय स्तर के संस्थान में खाली पड़े इन पदों को भरने में शिक्षा मंत्रालय ने कोई खास रूचि नहीं रखी.हालाँकि यूनियन मिनिस्टर ने पांच आई आई टी में निर्देशक के पद खाली होने का जवाब लोकसभा में 19 जुलाई को दिया जबकि 13 जुलाई को मंत्रालय के द्वारा मुझे दिए गए उत्तर में चार आई आई टी में निर्द