देव भूमि, मंडी शहर में शांत वातारवरण की आगोश में चल रहे आई आई टी मंडी को वही के कुछ गद्दारो ने बीमार कर दिया, आई आई टी मंडी लहूलुहान स्थिति में बिना आंखे टिमटिमाये देखता रहा कोई तो भूमि का कर्ज चुकाएगा, देव भूमि पर मुझे लाने वाले मेरी आबरू को लूटते नहीं देख पाएंगे जरूर वो वक्त आएगा जब इन गद्दारो को सबक सिखाया जायेगा और पूछा जायेगा की ,देव भूमि पर तुमको अपने आंचल में पालने वाली आई आई टी के दामन को तुमने क्यों अपने पैरो तले रोंदा है ? लेकिन अफ़सोस हिमाचल के निवासियों ने तो जैसे आई आई टी मंडी से नाता ही तोड़ लिया हो , उनको तो मतलब ही नहीं आई आई टी से । में पूछना चाहता हूँ उन हिमाचली लोगो से जो छुप छुप कर मुझे फोन करके मदद मांगते है और बोलते है की आई आई टी के गदारो को आप ही सबक सिखवा सकते हो, क्या वो अपने हिमाचल के लिए कुछ करेंगे या सिर्फ अपने स्वार्थ के पैरो तले दबे होकर बाहरी लोगो से ही मदद मांगते रहेंगे ? चाहे मुद्दा गरीब सुरक्षा कर्मियों जिनसे 5000 रुपये तक का फाइन ( हफ्ता वसूली)का हो या उनको डरा कर ट्रांसफर कर चंडीगढ़ भेजने का, टुच्चा सिंह जी आप तो शर्म ही कर लो, जब देवांग साह