आई आई टी रोपड़, स्टाफ नर्स भर्ती में तो हद ही कर दी...जिसको माना अपात्र उसी को करवा दिया लिखित परीक्षा में टॉप
आई आई टी मंडी, आई आई टी गुवाहाटी के बाद अब आई आई टी रोपर मे भर्ती में हो रही अनियिमितता एवं अन्य की शिकयतें लगातार आ रही है, जिनको मंत्रालय तक पंहुचा रहा हु, सीधे चीफ सेक्रेटरी तक। लेकिन दुर्भाग्य है चीफ सेक्रेटरी कुछ करते नहीं वो बस आश्वासन देते है खेर कोई नहीं, जल्द आई आई टी रोपड़ के लिए भी शायद हाई कोर्ट के दरवाजे पर पहुंचने वाले है , और चंडीगढ़ के वकील साहब तो बड़े ही धुरन्धर है। लेकिन सोचने की बात है , आजकल हिंदुस्तान पेट्रोलिम, डिपार्टमेंट ऑफ़ पर्सोनल ट्रेनिंग, सेण्टर विजिलेंस डिपार्टमेंट लोगो को तरह-तरह के मैसेज भेजकर बोल रहे है की करप्शन हटाओ अभियान में शपथ लीजिये और अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कीजिये, यह बिलकुल ऐसा है जैसे गंजे के सर पर कंगी करना। सरकार यह ढोंग कर क्यों रही है जब करप्शन के ऊपर कोई कारवाही करनी है नहीं तो ? लोग भी पागल की तरह देशभक्ति में, गुब्बारे की तरह ही फूल रहे है, सर्टिफिकेट डाउनलोड करके ऐसे जैसे बस अब करप्शन के खिलाफ अंतिम जंग की तैयारी में सबसे बड़े सिपाही वो ही है, अरे देशभक्तो यह तो बताओ CERTIFICATE डाउनलोड करने के बाद आपने देशहित में कितने मामले को रि