आरटीयू: 10 वर्षो से अटकी पड़ी है अशैक्षणिक पदों पर भर्ती, फॉर्म फीस के नाम पर वसूली 1 करोड़ से ज्यादा की रकम
2011-12 में निकली कनिष्ठ लिपिक, स्टेनोग्राफर की भर्ती अभी तक नहीं हुई पूर्ण राजस्थान की पहली तकनिकी यूनिवर्सिटी में स्टाफ की भारी कमी तो है ही साथ ही यूनिवर्सिटी ने बेरोजगारी में नौकरी की उम्मीद लगाए अभ्यर्थियों से भद्दा मजाक भी कर लिया. यूनिवर्सिटी ने नौकरी की आस में फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों से फॉर्म फीस के नाम पर 1 करोड़ से ज्यादा की रकम तो वसूल कर ली लेकिन 2011 में निकली भर्ती अभी तक भी पूर्ण नहीं की. यह जानकारी सुचना के अधिकार के तहत मिले डाटा से निकल कर सामने आयी है. मेने आरटीयू में सुचना के अधिकार के तहत यूनिवर्सिटी में वर्ष 2010 से अब तक निकाली गयी विभिन्न पदों के लिए भर्ती एवं उक्त भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की संख्या, एप्लीकेशन फॉर्म फीस से एकत्र की गयी धन राशि और जो भर्ती अभी तक अटकी हुई है का कारण सम्बन्धी जानकारी मांगी थी. जिसका उत्तर अनुभाग अधिकारी अजय सिंह पवांर ने उपलब्ध करवाया. प्राप्त उत्तर से स्पष्ट हुआ की वर्ष 2011 में निकली कनिष्ठ सहायक ( लिपिक) की भर्ती 2021 तक भी पूर्ण नहीं हो सकी. अटकी है अशैक्षणिक स्टाफ की भर्ती- वर्ष 2011 में कनिष्ठ सहायक( लिपिक ) के 29 प