Skip to main content

कौन रोकेगा आई आई टी भ्रष्टाचार के रथ को ?होने जा रहा है और हो रहा है "खास" लोगो का चयन ..

क्यों निकलते है ये भर्ती का झूठा विज्ञापन ? अरे मत निकालो कोई आपको पूछने वाला नहीं है ..सब मस्त है सत्ता के नशे में, लोग अपने घरो में और विपक्ष आरोप प्रत्यरोप में...कर लो अपने अपने लोगो की भर्ती  मन मर्जी से..कोई पूछने वाला नहीं ...ये इंटरव्यू, लिखित पेपर लेने का नाटक भी क्यों करते हो? आपके ही लोग है मिनिस्ट्री में की आंच नहीं आये आप पर..   
साल हो गया लेकिन अब तक जाँच की एक किरण तक नहीं पहुंची ...
इस से लाचार हालत देश के और क्या होंगे जनाब  की एक छोटी सी मंडी की पहाड़ियो से  मुद्दा मुख्यम्नत्री के बाद दिल्ली की लोकसभा तक पहुँच गया और तब भी नमक हरामो के ऊपर कशिश की एक लकीर तक नहीं पहुंची...क्या देश में कोई सरकार है? या सिर्फ अब पार्टिया ही रह गयी ? मोदी जी आपके कहने पर भी आई आई टी मंडी ने इंटरव्यू लेना नहीं छोड़ा ...और सबसबे बड़ा हास्यास्प्रद है की आपकी ही राज्य और केंद्र में सरकार है ...और अभी भी आप पद पर आसीन है ...अब बताओ जब आपके कार्यकाल में ही आप लागु नहीं करवा पा रहे है तो सत्ता परिवर्तन पर क्या इज्जत रहेगी ?


हलाकि मन्त्रालय के चीफ सेक्रेटरी साहब को लगता है में बेवकूफ हु जो सिस्टम को नहीं समझता, प्रोसेस में समय लगता है साल क्या हो जाये यह तो प्रोसेस है चलता ही रहेगा।
वाकई अगर यह प्रोसेस है तो फिर तो कुछ नहीं होगा देश का क्योकि लगभग 1 लाख शिकायत दर्ज हुई है मंत्रालय में पिछले पांच सालो में ...सबसे दयनीय हालत हो गयी शिक्षा निति की लेकिन क्या फर्क पड़ता है किसको ...सब आंखे मुंड कर बैठे है..देश में सरकर तो कोई है नहीं. न ही विपक्ष है ..
हिमाचल की सरकार ने पल्ला छाड़  लिया गेंद को केंद्र के पाले में डालकर और केंद्र के मिनिस्टर साहब तो चुनाव करवाने में व्यस्त है रहा सवाल चीफ सेक्रेटरी साहब का तो वो प्रोसेस की खिचड़ी पकाने में बिजी है ..
तो भाइयो और बहिनो, मित्रो देश का चैकीदार चोर है यह कहने वाले भी कठघरे में खड़े है,  नवंबर से रफाल रफाल चिल्लाने में बिजी है , हकीकत तो यह है ,बड़ा झूठ हम कैसे बोले, विपक्ष इस उधेड़बुन में बिजी है और चौकीदार साहब लोगो को बेवकूफ बनाने में बिजी है ..अब देश में शिकायतों पर कारवाही कौन करे ?
और फिर क्यों मुझे जैसे बेवकूफ लोग देश के लिए सब कुछ कुर्बान करने की सोचे ...हकीकत तो यह है की सिस्टम सड़ चूका है ...और आम जनता अपने नेताओ से सवाल जवाब करने के बजाय उनके गुणगान में लगी है ...देश से किसी को मतलब नहीं बस आंख बंद करके चमचागिरी में एवं अंधभक्ति में मरे जा रहे है लोग...
आई आई टी जैसे संस्थान खुले आम हर नियमो का उलंघन कर रहे है जाँच करने वाला कोई नहीं ....मुश्किल से में सामने आया सब मामला उजागर किया जबरदस्त मीडिया ट्रायल भी हुआ लकिन कमजोर विपक्ष एवं नकटी सरकारों के सामने यह मुद्दा बोना हो गया  . खेर बाबूजी मौज मनाइये लेकिन कोर्ट के रस्ते खुले है ...सरकार साथ दे या न दे ...कोर्ट तो सुनेगा ही ...
आप लोग करिये अपनी मन मर्जी सरकार तो घमंड में चूर है और आंखे बंद है ...एक दिन आप सबको सबको भुगतना पड़ेगा कभी तो मेरे प्रयासों को सफलता मिलेगी ही तब देखता हु कौन किसको कैसे बचाता है....
धन्य हो भारत देश..भारत माता की जय बोलने वाले देशभक्त सिर्फ कागजो में ही सिमट गए ...चूरन बेचने वाले  मंत्रालय संभालेंगे तो  हाल यही होगा ।...

Comments

  1. Next in Line for recruitment is position of SE on 10th March 2019. Again, plan is to recruit same gentleman who was continued for six years through extended deputation!!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

देव भूमि हिमाचल को मिला "कृष्ण भक्त" सादगी और परोपकार के धनि निर्देशक आई आई टी मंडी के लिए,बहुतो के पेट में हो रहा दर्द

हिमाचल आई आई टी मंडी को लगभग 2 वर्षो बाद पुर्णकालिन निर्देशक मिल ही गया है. इससे पहले आई आई टी मंडी में निर्देशक श्री टिमोथी ऐ गोनसाल्वेस थे जिन्होंने 10 वर्षो से भी ऊपर आई आई टी मंडी में निर्देशक के पद पर कार्य किया था.  उनके कार्यकाल के समय कई कोर्ट केस भी हुए, घोटालो के आरोप लगे जो अभी तक उच्च न्यायलय में विचाराधीन है. अब आई आई टी मंडी जो की देव भूमि हिमाचल के सबसे बड़े जिले मंडी में स्थित है, को एक दशक बाद दूसरा, नया पूर्णकालिक निर्देशक मिला है जिनका नाम  श्री "लक्ष्मीधर बेहेरा"है.किन्तु यह दुखद है की उनके निर्देशक नियुक्त करने की घोषणा के बाद एवं पद ग्रहण करने से पूर्व ही उनको बेवजह की कंट्रोवर्सी में खींच लाया गया और एक एजेंडा के तहत नरेटिव सेट कर दिया गया .  यह इसलिए हुआ क्योकि वो तिलकधारी है, श्री कृष्ण के उपासक है,सेवा भावी है , छल कपट, आडम्बर से दूर है. सूट-बूट, कोट-पेंट के बजाय कई बार धोती एवं सादा सा कुर्ता पहन, गले में तुलसी माला धारण कर अपने कर्मो का निर्वहन करते है.      प्रोफ बेहेरा के बारे में थोड़ा सा जान ले... प्रोफ बेहेरा आई आई टी कान...

नवरात्रे हुए सम्पन्न, देखते है मातारानी के पांडाल में गरबे के आयोजन में नाचने वाले कितने काफिर पर जारी होता है फतवा...

उत्तर प्रदेश में हर-हर शम्भू भजन की कॉपी गाने वाली तीन तलाक पीड़िता गायक कलाकार फ़रमानी नाज हो या फिर अलीगढ़ की रूबी खान जिसने खुद के घर में गणेशोत्सव पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की और तो और रांची की योग सिखाने वाली टीचर राफिया नाज तक को इस्लाम धर्म के तथाकथित नियमो के विपरीत जाने के आरोप पर फतवे का सामना करना पड़ा।आगे बात करे तो भारतीय क्रिकेट के स्टार मोहम्मद शमी तक के ख़िलाफ़ दशहरे की शुभकामनाएं देने के जुर्म में इस्लाम के मौलाना-मौलवियों ने फतवे जारी करने की धमकी दे डाली थी । लेकिन पुरे नो दिन के नवरात्रि निकल गए, समस्त गरबे भी सफलतापूर्वक संपन्न हो गए, मेरी निगाहे टक-टकी लगाकर देश के किसी भी कोने से, मातारानी के पांडाल में उनके चारो तरफ परिक्रमा करते हुए धूम-धाम से जयकारा लगाते, संगीत पर नाचने-गाने वाले मुस्लिम काफिरो के ख़िलाफ़ फतवे का इंतजार कर रही है। इस्लाम में मूर्ति पूजा, नाचना-गाना, दूसरे धर्म के धर्म स्थलों पर जाकर माथा टेकना, यहाँ तक भारत माता की जय, वन्दे मातरम नारे लगाना तक हराम है, फिर इन मुस्लिम युवाओं के ख़िलाफ़, जो अपनी पहचान ऊँचे पजामे, जालीदार गोल टोपी, बिना मू...

आंदोलनजीवियों के हथकंडो से कब तक होते रहेंगे राजमार्ग बंधक,क्या आमजन के फंडामेंटल राइट्स की परवाह नहीं किसी को?

 दिल्ली के पास स्थित शम्भू बॉर्डर पर डेरा डाल कर तथाकथित पंजाब से आये किसानों का प्रर्दशन चल रहा है और वो देश की राजधानी दिल्ली में घुसने की मांग कर रहे है, जबकि केंद्र सरकार पिछले आंदोलन जिसमे (लालकिले पर खालिस्तानी झंडा लहराने और पुलिस को बुरी तरह पीटने) बड़ी अराजकता होने से सरकार की बुरी स्थिति हो गयी थी, से सबक लेकर इनको बॉर्डर पर ही रोकने पर आमादा है।। तथाकथित पंजाब से आये किसानों के इरादों और बातो से ऐसा प्रतीत होता है जैसे मुगलिया सल्तनत ने दिल्ली पर कूंच कर दी हो और वह दिल्ली के राजा को डरा धमका कर गद्दी से हटाना चाहते हो। जिस तरह की तस्वीरें शम्भू बॉर्डर से आ रही है उन्हें देखकर किसी भी तरीके से मासूम अन्नदाता किसानो का आंदोलन यह कहा ही नहीं जा सकता।                   आम आदमी पार्टी की सरकार वाले राज्य पंजाब से 10 हजार के लगभग इन तथाकथित अन्दोलनजीवियो का आगमन हुआ है,लगता है शायद इनको एजेंडा के तहत भेजा गया हो भारत सरकार के खिलाफ किसानो के नाम से हुड़दंग मचाकर परेशां करने का। चूँकि लोकसभा चुनाव का बिगुल अब बजने ही वाला है...