मेरा देश बदल रहा है...भ्रष्ट की जाँच भ्रष्ट कर रहा है    जो हुक्म मेरे आका करने वाला मौज कर रहा है और   देश सेवा की प्रतिज्ञा करने वाला रो रहा है....   देखो देखो मेरा देश बदल रहा है ..   मंत्री मंत्रालय छोड़ चुनाव में खो रहा है, अधिकारी बंद कमरे में A.C. चला कर सो रहा है    सत्य की राह पर चलने वाला घबरा रहा है, चिराग तले अंधेरा हो रहा है   देश की हालत देख भगत सिंह ,सुखदेव, राजगुरु खुद शहादत पर मायूस हो रहा है    देखो देखो मेरा देश ..देखो देखो मेरा भारत बदल रहा है ..   देखो देखो मेरा देश ..देखो देखो मेरा भारत बदल रहा है ..   यह पंक्तिया आज के इस आज़ाद भारत पर सटीक बैठती है जहाँ बिना पैसे के न्याय नहीं मिलता, वहां गलत के खिलाफ आवाज बुलुंद करने पर क्या हश्र होगा आप सोच सकते हो ...   जावड़ेकर साहब राजस्थान के चुनाव प्रभारी ...आप चुनाव छोड़ कर मंत्रालय को सम्भालो और नहीं तो मंत्रालय छोड़ बीजेपी की कोर समिति में ही रहो आपके राज में आई आई टी जैसे संस्थानों में घोटलो की भरमार है...         ( Wrote by someone other ,I am just pasting  )         ...