Skip to main content

हिम्मत सिंह का घर सीज़ करना राजनैतिक साजिश का परिणाम ?


गत दिनों कोटा के तलवंडी स्थित एक घर ने बाहर लगे बिजली के खम्बे में हो रही स्पार्किंग से आग पकड़ ली, जिससे मकान मालिक गायत्री देवी का लाखो रूपए का नुकसान तो हुआ ही वो मानसिक  तनाव में भी आ गयी, और आये भी क्यों न किसी के सामने उसका घर जल जाये यह एक अपने आप में एक बहुत ही बड़ा हृदय हिदारक दृश्य होता है, लेकिन उस घटना में एक बहुत ही अच्छी बात यह रही लाखो रुपये का सामान तो जल गया लेकिन इंसानियत जिन्दा रही और इसी वजह से वहां पर आश्रय लिए हुए  एक संस्था के 37 बच्चो को गायत्री देवी के पुत्र एवं जाने माने समाजसेवी हिम्मत सिंह हाडा ने पड़ोसियों के सहयोग के साथ बचा लिया, जिससे कोटा के ऊपर कोई दाग सूरत जैसा नहीं लग पाया। लेकिन इस कलयुगी राजनीती में इंसानियत को 2 दिन बाद ही गला घोंट कर मार दिया जब गायत्री देवी के घर बिना किसी सुचना के पुलिस पुरे जाब्ते एवं अधिकारियो के साथ आ धमकी और उनको पुरे परिवार सहित उनके ही घर से बेदखल कर दिया । एक बूढ़ी माँ, उनकी गर्भवती बेटी,  2 बेटे, पुत्रवधु एवं छोटे छोटे बच्चो को प्रशासन ने रोड पर ला दिया वो भी बिना किसी सुचना के, बिना किसी नोटिस के और कारण बताया गया की सालो पहले बना हुआ यह घर "अवैध" है । उस दिन गन्दी राजनीती के सामने घुटने टेकते हुए कोटा के दामन पर जो दाग लगा वो वाकई चिंताजनक है । उस दिन वाकई इंसानियत की निर्मम हत्या कर दी गयी क्योकि तानाशाही रवैये ने गायत्री देवी को बिना नोटिस दिए पुरे परिवार सहित खुद के ही सालो पहले बने हुए घर से बेदखल कर दिया और उनकी सुध तक नहीं ली। जहाँ छोटे छोटे नुकसान में प्रशासन की और से सांत्वना के नाम पर लाखो रुपये की मदद की जाती है वही कोटा में धूर्तता का परिचय देते हुए उल्टा पीड़ित परिवार को घर से बेदखल कर दिया ।  जाने कितने अतिक्रमण को हटाने के लिए यही अति मुस्तैद प्रशासन पहले नोटिस देता है उसके बावजूद हटाने जाता है और कई बार तो मुँह की खाने के बाद आ जाता है और थक हार कर उस अतिक्रमण वाली जगह के पट्टे देकर उन जगह को वेध घोषित कर देता है। लेकिन प्रशासन की सारी मुस्तैदी  सिर्फ गायत्री देवी को परेशां करने में ही देखि गयी और इसका कारण उनके बड़े सुपुत्र का कोटा की धरती पर बिना किसी दबाव के राजनीति में बढ़ाता कद है  । ऐसा कहा जा रहा है की राजनैतिक द्वेषता की वजह से यह आकस्मिक और आपातकालीन जैसा निर्णय उनको और परिवार को परेशां करने के लिए लिया गया है । हिम्मत सिंह कई समय से कोटा में  बिजली देने वाली निजी कंपनी के खिलाफ आंदोलन कर रहे है गत वर्ष भी उनके इस आंदोलन की आग पुरे कोटा में लगी थी जिस वजह से कंपनी को कई निर्णय बिना किसी शर्त के वापस लेने पड़े थे , उनमे से हॉस्टल में कमर्सिअल चार्जेज वाला और स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य रोकना अति महत्वपूर्ण रहा। कमर्सिअल चार्जेज न लगा पाने से कंपनी के शुद्ध लाभ में करोड़ो का नुकसान तो हुआ ही, साथ ही स्मार्ट मीटर न लगा पाने की वजह से डेड स्टॉक में पड़े स्मार्ट मीटर का व्यय भी कंपनी को भुगतना पड़ा । आम जन में यह राय है की हिम्मत सिंह के द्वारा गत जो आंदोलन की आग लगायी गयी थी उसी की चिंगारी ने हिम्मत सिंह/ गायत्री देवी  का घर जलाया है ।

48 घंटे भी नहीं लगे और आ गयी जाँच रिपोर्ट- 

घटना के बाद जिस तरह से प्रशासन घटना के पीछे कारणों की जांच करता है उसी तरह गायत्री देवी के घर में लगी आग की जाँच के लिए भी कमिटी बनाई गयी, जहां महीनो तक जाँच रिपोर्ट नहीं आती, वही इस घटना की जाँच सीबीआई से भी फ़ास्ट हुई, हो सकता है यह जाँच पुरे देश में सबसे त्वरित हो और इसके लिए कमिटी को भारत रत्न से सम्मानित भी करना चाहिए। जाँच रिपोर्ट में गायत्री देवी के घर के अंदर ज्यादा और अव्यवस्थित लोड को कारण बताया। जाँच में पुरे तरीके घर के बाहर लगे ट्रांसफार्मर, खम्बे में हुई स्पार्किंग को नजर अंदाज कर दिया गया, जाँच रिपोर्ट से तो प्रतीत हुआ हो की सब कुछ पहले से तय था।

लोड में थी प्रॉब्लम तो घर को क्यों बताया अवैध ?

चलो मान भी लिया जाये की  बिजली के लोड में दिक्कत थी तो फिर भी प्रशासन ने गायत्री देवी के सालो पुराने निर्माण को अवैध कैसे करार दिया, जबकि लोड और घर निर्माण में तो कोई लिंक ही नहीं है। और यदि घर अवैध तरीके से बना हुआ है तो यह प्रशासन की बहुत बड़ी नाकामी है की इतने सालो तक क्यों आंख बंद करके बैठा रहा? और क्या पुरे कोटा में सिर्फ गायत्री देवी का ही घर अवैध तरीके से बना हुआ है ?  खेती की जमीन पर बनाये गए कुन्हाड़ी और बोरखेड़ा में ऊँचे-ऊँचे हॉस्टल कैसे वेध हो सकते है ,जिनका न तो UIT में, न ही नगर निगम में कोई रिकॉर्ड है, तलवंडी में न जाने कितने घर है जिनमे कोई सेट बैक नहीं है न ही उनका नक्शा पास है फिर वो घर कैसे वेध हो गए ?

प्रशासन के यह कदम पूरी तरह से गन्दी राजनीति की और इशारा करते है । चालो ये भी मान लिया की उनका घर रातो-रात अवैध हो गया लेकिन तब भी मानव अधिकारों के तहत उनको इस बाबत नोटिस देकर उनसे जवाब माँगा जाता और उनको बताया जाता की यदि समय सीमा के अंदर कोई जवाब नहीं आया तो आपका घर सीज़ किया जा सकता है, लेकिन प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाना भी जरुरी नहीं समझा, ऐसा आनन् फानन में किसी के दबाव में सरकारी महकमा कार्य कर रहा था यह तो कोई नहीं बता सकता लेकिन यह तो तय है  मानव अधिकारी के हनन का सबसे बड़ा उदहारण है गायत्री देवी के ऊपर हुई कारवाही जिसकी वजह से कोटा के  दमन पर जो दाग लगा है वो कभी नहीं धूल सकता। गायत्री देवी आज भी पुरे परिवार सहित घर के बाहर बैठी इंतजार कर रही है की कोई अंतरी मंत्री आएगा और सच्चाई को देखेंगे लेकिन आज 15 दिन होने के बाद तक किसी ने सुध नहीं ली, खेर कोटा निवासी हिम्मत सिंह के पक्ष में जरूर पैदल मार्च कर रहे है लेकिन देखना यह है की क्या गन्दी राजनीती का शिकार हुआ इस परिवार को जल्द इंसाफ मिल पायेगा ? और मिल भी गया तो जो अत्याचार इनके ऊपर करे है उसका भरपाई कोई कर कैसे कर सकेगा ? जहां १ जुलाई से बच्चो के स्कूल खुल रहे है वही गायत्री देवी के पोते स्कूल जा पाएंगे ?

Comments

Popular posts from this blog

देव भूमि हिमाचल को मिला "कृष्ण भक्त" सादगी और परोपकार के धनि निर्देशक आई आई टी मंडी के लिए,बहुतो के पेट में हो रहा दर्द

हिमाचल आई आई टी मंडी को लगभग 2 वर्षो बाद पुर्णकालिन निर्देशक मिल ही गया है. इससे पहले आई आई टी मंडी में निर्देशक श्री टिमोथी ऐ गोनसाल्वेस थे जिन्होंने 10 वर्षो से भी ऊपर आई आई टी मंडी में निर्देशक के पद पर कार्य किया था.  उनके कार्यकाल के समय कई कोर्ट केस भी हुए, घोटालो के आरोप लगे जो अभी तक उच्च न्यायलय में विचाराधीन है. अब आई आई टी मंडी जो की देव भूमि हिमाचल के सबसे बड़े जिले मंडी में स्थित है, को एक दशक बाद दूसरा, नया पूर्णकालिक निर्देशक मिला है जिनका नाम  श्री "लक्ष्मीधर बेहेरा"है.किन्तु यह दुखद है की उनके निर्देशक नियुक्त करने की घोषणा के बाद एवं पद ग्रहण करने से पूर्व ही उनको बेवजह की कंट्रोवर्सी में खींच लाया गया और एक एजेंडा के तहत नरेटिव सेट कर दिया गया .  यह इसलिए हुआ क्योकि वो तिलकधारी है, श्री कृष्ण के उपासक है,सेवा भावी है , छल कपट, आडम्बर से दूर है. सूट-बूट, कोट-पेंट के बजाय कई बार धोती एवं सादा सा कुर्ता पहन, गले में तुलसी माला धारण कर अपने कर्मो का निर्वहन करते है.      प्रोफ बेहेरा के बारे में थोड़ा सा जान ले... प्रोफ बेहेरा आई आई टी कान...

नवरात्रे हुए सम्पन्न, देखते है मातारानी के पांडाल में गरबे के आयोजन में नाचने वाले कितने काफिर पर जारी होता है फतवा...

उत्तर प्रदेश में हर-हर शम्भू भजन की कॉपी गाने वाली तीन तलाक पीड़िता गायक कलाकार फ़रमानी नाज हो या फिर अलीगढ़ की रूबी खान जिसने खुद के घर में गणेशोत्सव पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की और तो और रांची की योग सिखाने वाली टीचर राफिया नाज तक को इस्लाम धर्म के तथाकथित नियमो के विपरीत जाने के आरोप पर फतवे का सामना करना पड़ा।आगे बात करे तो भारतीय क्रिकेट के स्टार मोहम्मद शमी तक के ख़िलाफ़ दशहरे की शुभकामनाएं देने के जुर्म में इस्लाम के मौलाना-मौलवियों ने फतवे जारी करने की धमकी दे डाली थी । लेकिन पुरे नो दिन के नवरात्रि निकल गए, समस्त गरबे भी सफलतापूर्वक संपन्न हो गए, मेरी निगाहे टक-टकी लगाकर देश के किसी भी कोने से, मातारानी के पांडाल में उनके चारो तरफ परिक्रमा करते हुए धूम-धाम से जयकारा लगाते, संगीत पर नाचने-गाने वाले मुस्लिम काफिरो के ख़िलाफ़ फतवे का इंतजार कर रही है। इस्लाम में मूर्ति पूजा, नाचना-गाना, दूसरे धर्म के धर्म स्थलों पर जाकर माथा टेकना, यहाँ तक भारत माता की जय, वन्दे मातरम नारे लगाना तक हराम है, फिर इन मुस्लिम युवाओं के ख़िलाफ़, जो अपनी पहचान ऊँचे पजामे, जालीदार गोल टोपी, बिना मू...

आंदोलनजीवियों के हथकंडो से कब तक होते रहेंगे राजमार्ग बंधक,क्या आमजन के फंडामेंटल राइट्स की परवाह नहीं किसी को?

 दिल्ली के पास स्थित शम्भू बॉर्डर पर डेरा डाल कर तथाकथित पंजाब से आये किसानों का प्रर्दशन चल रहा है और वो देश की राजधानी दिल्ली में घुसने की मांग कर रहे है, जबकि केंद्र सरकार पिछले आंदोलन जिसमे (लालकिले पर खालिस्तानी झंडा लहराने और पुलिस को बुरी तरह पीटने) बड़ी अराजकता होने से सरकार की बुरी स्थिति हो गयी थी, से सबक लेकर इनको बॉर्डर पर ही रोकने पर आमादा है।। तथाकथित पंजाब से आये किसानों के इरादों और बातो से ऐसा प्रतीत होता है जैसे मुगलिया सल्तनत ने दिल्ली पर कूंच कर दी हो और वह दिल्ली के राजा को डरा धमका कर गद्दी से हटाना चाहते हो। जिस तरह की तस्वीरें शम्भू बॉर्डर से आ रही है उन्हें देखकर किसी भी तरीके से मासूम अन्नदाता किसानो का आंदोलन यह कहा ही नहीं जा सकता।                   आम आदमी पार्टी की सरकार वाले राज्य पंजाब से 10 हजार के लगभग इन तथाकथित अन्दोलनजीवियो का आगमन हुआ है,लगता है शायद इनको एजेंडा के तहत भेजा गया हो भारत सरकार के खिलाफ किसानो के नाम से हुड़दंग मचाकर परेशां करने का। चूँकि लोकसभा चुनाव का बिगुल अब बजने ही वाला है...